8th Pay Commission
Education

8th Pay Commission: जानिए कब होगा गठन 8 वें वेतन आयोग का!

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी आयोग के अधिकारियों एवं उनके अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी के लिए खुशखबरी । आठवें वेतन आयोग के तहत हो सकता है, रास्ता साफ! साथ ही साथ केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में भी हो सकती है बहुत बड़ी उच्छाल।

वर्ष 2024 में आम चुनाव के बाद इस मुद्दे पर सरकार काम करना चालू कर देगी । जिससे की बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है । हमारे केंद्रीय कर्मचारियों को। आइए जानते हैं पूरी बाते क्या हैं, पूरा मामला।

8th Pay Commission के बारे में

8th Pay Commission: आप सभी केंद्रीय कर्मचारियों को हम एक अनुमानित बात की चर्चा करते हुए इस बात की खबर देंगे की आप सभी इंतजार कर रहे। केंद्रीय कर्मचारियों का 8 वें वेतन आयोग के गठन का अनुमानित तिथि 01 जनवरी 2026 तक मानी जा रही है। इस 8th Pay Commission का इंतजार कई लाख कर्मचारी बेसब्री से कर रहे हैं।

अधिकारियों के तहत मिली सूत्रों के मुताबिक पता चला है की 2026 में 8 वें वेतन आयोग की सही तारीख की पुष्टि की है । इस बात में विभिन्न समूहों के आयोग में वेतन के बीच होने वाली असमानता को भी खत्म करने की जिक्र की गई है।इस खबर को सुन कर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान हुआ है।

मिली खबरों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बहुत ही बड़ा बदलाव यानी की उनकी वेतन में इजाफा होने की अनुशंसा हो रही है। बताया जा रहा है की इस बार का 8th Pay Commission जो है वो 6th Pay Commission के मामले में बहुत ही ज्यादा इसमें यानी की 8th Pay Commission me इजाफा किया जाएगा।

8th Pay Commission: सैलरी में हो सकती है जबरदस्त इजाफा!

8th Pay Commission (8 वां वेतन आयोग): जैसा की आप सभी को बता दे की इस बात पर अभी कोई जिक्र नहीं की गई है। हालांकि इस बात का जिक्र संसद में भी हो चुका है। लेकिन कुछ आधिकारिक वरीय कर्मचारियों का कहना की इस बात पे अभी जिक्र करना सही नहीं है।

इस बात का जिक्र हमलोग वेतन आयोग के गठन के समय करें तो बहुत ही अच्छा होगा। उम्मीद किया जा रहा है की हो रही इस 2024 के चुनाव के समापन के उपरांत जब नई सरकार की गठन होगी तो उस समय ही इस मुद्दों को सामने लाया जायेगा। साथ ही साथ इस 8th Pay Commission के विषय पे विचार करते हुए कोई नया फैसला नई सरकार के तहत ली जाएगी।

आपको इस बात से हम अवगत करवा दे की अगर 8 वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन हो जाता है तो कर्मचारियों के सैलरी में बहुत ही जबरदस्त रूप से बढ़ोतरी को देखी जायेगी। मतलब की बहुत ही अच्छा- खासा सैलरी में उछाल देखने को मिलेगा।

8th Pay Commission के लिए कब तक करना होगा इंतजार?

8th Pay Commission (8 वें वेतन आयोग) के गठन हेतू केंद्रीय कर्मचारियों को हम बता दें की वर्ष 2025 या फिर वर्ष 2026 तक इंतजार करना पड़ सकता है। हम आपको इस बात को भी बता दें की सरकार का कहना है की पिछले सातवें वेतन आयोग के जैसा इस 8th Pay Commission के सैलरी में बदलाव नहीं होगा।

जबकि इसमें जो बदलाव होगा इस बार वो कुछ अलग ही नया रूप नए अंदाज को लेकर सबके समक्ष प्रस्तुत होगा। जो की सभी वेतन आयोगों की तुलना में बिलकुल ही अलग होगा। साथ ही इसमें दूसरे नियमानुसार सैलरी इंक्रीमेंट दिया जाएगा। 10 सालो के बात एक बार वेतन आयोग के गठन को भी बदला जा सकता है। ऐसा भी विभाग द्वारा सुनने में ज्ञात हुआ है।

Read More………….

Lok Sabha Election 2024: छठे चरण हेतू 58 सीटों पर मतदान एवम कार्यकर्म।

BSF Paramedical Staff Bharti 2024: BSF में Group B & C की आ गई भर्ती! यहां से करें आवेदन।

8th Pay Commission में क्या हर साल सैलरी पेय रिवीजन होने की बात हुई है?

8th Pay Commission (8 वां वेतन आयोग): जैसा की आप सभी को इन सभी बातो का जानकारी हम दे दे की 7 वेतन आयोग का जो गठन हुआ है न वो गठन दरअसल फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के मुताबिक हुआ है। जिसके कारण केंद्रीय कर्मचारियों को अपने अपने सैलरी में बहुत ही कम मात्रा में बढोतरी देखने की मिली थी।

उस समय इसमे 2.57 के अनुरूप में बढ़ोतरी की गई थी जिसके कारण बेसिक सैलरी जो है वो 18000 हजार रूपय के रूप में संशोधित की गई। लेकिन अगर इसबार उसी फॉर्मूले को भी अपनाया जाता है ना तो भी 8 वें वेतन आयोग में इसकी फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के मुताबिक न्यूनतम सैलरी जो इस बार होने वाली है। वो 26000 हजार रूपए के रूप में देखा जायेगा।

किस Pay Commission में कितनी सैलरी की इजाफा की गई है?

आप सभी को हम इस बात की जिक्र पूरी तरह से कर के बता दूं की pay commission के बढ़ोतरी का चरण किया रूप में रहा है। अगर हम

  • 4th pay commission की बात करें तो केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतनमान में जो वृद्धि की रूप रही वो 27.6% के रूप में दिखाई दी थी। जिसमे की वेतन 750 रुपया देखने को मिलता था।
  • 5th Pay Commission की अगर बात की जाए तो उस समय थोड़ा मोरा इस केंद्रीय कर्मचारियों को राहत मिली थी। जिनमे इसकी सैलरी में वेतन आयोग ने 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी को राहत प्रदान की थी। जिसमे की राहत के रूप में इन सभी की जो सैलरी है वो 2550 रुपया प्रति माह हो गया।
  • 6th pay commission की हम चर्चा करें तो जैसा की आपको बता दें की जब 6th pay commission की बारी आई ना तो उस समय सरकार की नई नीति को लागू कर दिया गया। जिसमे की वेतन आयोग ने फिटमेंट फैक्टर को लागू कर दिया। उस समय 1.86 गुना रखा गया था। जिसमे की उनकी न्यूनतम वेतन में 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी को सभी ने सामने पाया। जिससे बेसिक सैलरी जो थी वो 7000 रूपए में तब्दील हो गई।

यह प्रक्रिया आगे बढ़ती गई और साल 2024 में 7 वे वेतन आयोग का गठन हुआ। यह गठन तो साल 2024 हुआ लेकिन सरकार के रणनीति ने इसे साल 2016 में लागू किया और फिर से एक बार इसमें भी फिटमेंट फैक्टर को आधार मानकर 2.57% की वृद्धि की गई।

लेकिन वृद्धि जब सामने आई तो वो 14.29 फीसदी ही सामने निकल के आई। जिसमे की केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी जो है वो 18000 रुपए सुनिश्चित की गई। केंद्रीय कर्मचारियों ने इस बात पर विपत्ति जताते हुए फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने के लिए जोर दिया। लेकिन किसी भी प्रकार की बदलाव को ना देखते हुए उसे अभी तक 2.57 पर ही स्थिर देखा जा रहा है।

8th Pay Commission के मुताबिक कितनी बढ़ोतरी देखने को मिलेगा सैलरी में?

8th Pay Commission: अगर हम 8th Pay Commission की बात करें तो सरकार अगर पिछले वेतन आयोग के अनुसार फिटमेंट फैक्टर के अनुरूप इन केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करती है । तो फिटमेंट फैक्टर के आधार पर इसमें वृद्धि की जो प्रतिशत होगी वह 3.68% के रूप में होगी।

जिसमे की केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जो बढ़ोतरी होगी वह 44.44% वृद्धि सामने निकल कर आएगी। जो की कर्मचारियों का बेसिक रूप से मूल वेतन यानी कि केंद्रीय कर्मचारियों के हाथ में 26000 रुपए के रूप में उनकी सैलरी सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी जो की प्रति माह के रूप में होगा।

सबसे बड़ा बदलाव: 8 वा वेतन आयोग कब लागू करेगी सरकार?

8th Pay Commission: अब सवाल यह पैदा होता है की 8th Pay Commission आयोग का जो गठन है। वह कब होगा ? हालांकि मौजूदा स्थिति के अनुसार हम आपको बता दे की संसद में इस बात की जब जिक्र की गई थी।

तब वित्त मंत्री ने इन बातों को मानने से साफ-साफ इनकार कर दिया था । लेकिन इस बात को मध्यनजर रखते हुए सभी लोग इस उम्मीद से बैठे हुए हैं कि वर्ष 2024 में आयोग का जो चुनाव की प्रक्रिया है । वह खत्म हो जाएगी तो सरकार से एक नई उपेक्षा की उम्मीद की जा सकती है।

नई सरकार आएगी तो जरूर ही कुछ नया फैसला लेगी । लेकिन अभी इस बात पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। चुनाव बीतने के उपरांत जब सरकार का गठन होगा। तब ही जाकर के इसके विषय में कुछ कहा जाएगा । सरकार के फैसले के अनुसार।

संक्षिप्त परिचय: आप सभी इस लेख को पढ़ने वाले पाठकों को हम बता दें कि यह जो 8th Pay Commission का सूचना है । वह सोशल मीडिया तथा इंटरनेट के जरिए लिया गया है। जिसकी पूर्ण पुष्टि हमारी यह चैनल sikhodelhi.com नहीं करती है।

आप इसकी पूरी जानकारी उनके विभाग के सूचना के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं । यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए प्रदान की गई है। जिससे कि आपको कुछ सहायता एवं मदद मिल सके।

 धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *