Lok Sabha Election 2024: इस लोक सभा चुनाव निर्वाचन की बात करें तो आज 25 मई को इस चुनाव का छठे चरण का बारी है। जिसमे की पुरुषो की अगर बात करें तो उनकी संख्या 5.84 करोड़ जबकि वही पे महिला मतदाता की बात करें तो 5.29 करोड़ की संख्या रहने वाली है।
अब आपको इस बात से भी अवगत करवा दे की इस Lok Sabha Election 2024 के चुनाव में महिला एवम पुरुषो के अलावा अन्य समुदाय यानी की तीसरी लिंग के व्यक्ति के भी 5120 मतदान करेंगे। अगर बात करें कुल मतदान की तो लगभग टोटल मतदान जो है वो 11.13 करोड़ से अधिक होने वाली है।
इस Lok Sabha Election 2024 में छठे चरण की जो मतदान होने वाली है । वो दिनांक 25 मई 2024 रोज शनिवार के दिन तय किया गया है। इस बात की जानकारी हम आपको दे दे की दिन शनिवार 25 मई को दो केंद्र शासित प्रदेश तथा 6 राज्यों में 58 सीटों पे चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसमें बात करें तो दिल्ली की सात सीटें भी मौजूद होंगी। साथ ही साथ पश्चिम बंगाल की जंगल महल में भी आज ही चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
मतदान आज दिनांक 25 मई रोज शनिवार को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही होना सुनिश्चित किया गया है।
Lok Sabha Election 2024: जैसा की आज देखा गया की छठे चरण में बिहार के 7 विधानसभा क्षेत्र के स्थान पे चुनाव का अनेक बूथों पे मतदान का होना सुनिश्चित होना शुरू हुआ है। जिसमे की पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकि नगर, चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान शामिल है।
सभी जगहों पे प्रत्येक बूथों पे लोगो ने काफी जोश के साथ जोर सोर से मतदान में अपनी भागीदारी निभाई एवम दिखाई है। लोग बहुत ही उत्सुकता के साथ मतदान किया। काफी खुश नजर भी आ रहे थे। कारण ये बताई जा रही है की लोग बिना ज्यादा परेशान हुए सभी बूथों पे मतदान की प्रक्रिया को सरल रूप से पूरा कर रहे थे।
Lok Sabha Election 2024: इस लोक सभा निर्वाचन चुनाव आयोग में पहले ही 5 चरणों में 25 राज्य एवम केंद्र शासित प्रदेशों के 428 संसदीय क्षेत्रों पर चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है । साथ ही ओडिशा के 42 विधान सभा के जो क्षेत्र है । उनपे चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
Lok Sabha Election 2024 के किन किन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में मतदान होगा?
Read More……..
BSF Paramedical Staff Bharti 2024: BSF में Group B & C की आ गई भर्ती! यहां से करें आवेदन।
CRPF 2023 Tradesman Result: ट्रेड्समैन का रिजल्ट हुआ जारी! यहां से जल्दी करें चेक।
Lok Sabha Election 2024: आज दिनांक 25 में 2024 के दिन शनिवार को छठे चरण की जो मतदान होने की जगह है । वह दिल्ली के 7 सीट के साथ-साथ, उत्तर प्रदेश के 14 सीटें, हरियाणा के 10 सीटे एवम बिहार तथा पश्चिम बंगाल के आठ-आठ सीटें, ओडिशा के छह सीट, झारखंड के 4 सीट और जम्मू-कश्मीर के एक सीट पे मतदान होना सुनिश्चित हुआ है।
Lok Sabha Election 2024 में कितने लड़ रहे प्रत्याशियों की संख्या कितनी है?
Lok Sabha Election 2024: लोक सभा निर्वाचन चुनाव आयोग में मिली सूत्रों के जानकारी के मुताबिक छठे चरण की 58 सीटों पे कुल 889 उम्मीदवार चुनाव के लिए तैनात हैं।
Lok Sabha Election 2024 में लड़ने वाले पिछले मतदाताओं की संख्या कितनी रही है ?
Lok Sabha Election 2024 में हुए 20 मई के पांचवें चरण के मतदान चुनाव आयोग में 49 सीटों पर 62.2 % मतदान हुआ। इस बार के चुनाव आयोग में चौथे चरण में 69.16% लोगो की मतदान हुई है। चुनाव आयोग के मिली सूचना के अनुसार चुनाव के तीसरे चरण में 65.68 % लोगो ने भागीदारी निभाई है।
वही पे आपको बता दे की Lok Sabha Election 2024 के चुनाव आयोग के दूसरे चरण में लोगो ने अपनी 66.71% की मतदान को पूरा करते हुए अपनी लोकतंत्र के इस बारे उत्सव में हिस्सा ले कर के अपनी मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया।
Lok Sabha Election 2024 के चुनाव की अंतिम चरण कब होगी?
Lok Sabha Election 2024: जैसा की आप सभी को बता दें की इस Lok Sabha Election 2024 की जो अंतिम चरण रहने वाली है । वो 01 जून 2024 है। जिसमे की 57 निर्वाचन क्षेत्रो के मतदाता अपनी अपनी भागीदारी को दिखाएंगे। इस अंतिम सातवे चरण में सम्मिलित होने वाले शहर नालंदा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, पटना साहिब, पाटलिपुत्र तथा आरा है।
इस चुनाव की पूरी प्रक्रिया जो है वो पूर्ण रूप से सातवें चरण यानी की 01 जून 2024 को समाप्त हो जायेगी। जिसकी परिणाम की घोषणा की तिथि को 04 जून 2024 बताया जा रहा है। उस दिन नए रूप में परिणाम के फलस्वरूप सरकार की गठन होगी।
Note:- आप सभी जानकारी दे दे की ये सभी जानकारियां एवम आंकड़ा इंटरनेट एवम सोशल मीडिया से लिया हुआ है। जिसमे कुछ फिर बदल के साथ साथ आंकड़ा में भी घटोतरी एवम बढ़ोतरी की उम्मीद भी हो सकती है। जिसकी जिम्मेदारी हमारी ये चैनल sikhodelhi.com नही लेती है।
आप खुद इसकी आंकड़ा एवम अन्य बातो की पुष्टि कही और से भी कर सकते हैं। ये सभी बाते आपकी जानकारियो के लिए दी गई है। जिनसे आपको सहायता प्रदान हो सके।
धन्यवाद!