Air Force Agniveer Musician Bharti 2024
Education

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024: भारतीय वायु सेना में म्यूजिशियन पद के लिए आवेदन शुरू। जल्दी करें आवेदन!

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024: भारतीय वायु सेना ने अपनी वायु सेना के अधिकारी वेबसाइट पर Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 हेतू आधिकारिक रूप से सूचना की घोषणा की है। वे सभी छात्र एवं छात्रा जो वायु सेना में भर्ती होने की चाह रखते हैं। उनके लिए सुनहरा मौका सामने आया है।

अगर कोई अभ्यर्थी संगीत में रुचि रखता है और साथ साथ वो वायु सेना की भी चाह रखता है तो उनके लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आई हुई है। अगर आप इस भर्ती प्रक्रिया के सभी मानदंडों को आधिकारिक सूचना के तहत पूरा करते हैं तो आप मेरे द्वारा प्रस्तुत किए गए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 की संक्षिप्त विवरण:

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024

पद का नाम वायु सेना अग्निवीर संगीतकार भर्ती 2024 (Air Force Agniveer Musician Bharti 2024)
विभाग भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)
विज्ञापन संख्या इंडेक 01/2025
आवेदन शुरू होने की तिथि 22 मई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 05 जून 2024
आवेदन का प्रक्रिया ऑनलाइन मोड

 

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 भर्ती के बारे में

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024: जैसा की आप सभी सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को हम बता दे की Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 के तहत भारतीय वायु सेना ने अपने भारत के सभी केंद्र शासित प्रदेशों तथा भारत के सभी राज्यों के साथ साथ भारत के सभी जिलों से महिला एवम पुरूष इच्छुक अभ्यर्थी को अग्निवीर वायु सेना में संगीतकार के रूप में सम्मिलित होने हेतू अवसर प्रदान की है।

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 हेतू महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

महत्पूर्ण तिथियां(Important Dates)

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 को आवेदन करने वाले सभी इच्छुक छात्र एवं छात्राओं को हम इस बात से अवगत करावा दें की आप सबों की ऑनलाइन आवेदन करने की जो तिथि है । वो अब काफी नजदीक है । इसीलिए आप सभी अपना अपना दस्तावेज एकत्रित कर लें।

आप सबों को हम ये बात पहले बता दे की आप सबों की आवेदन करने की जो महत्वपूर्ण तिथियां हैं वो हमारे इस आर्टिकल में नीचे दर्शाए गई है । आप उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ें।
आवेदन करने की महत्पूर्ण तिथियां निम्नलिखित रूप से है:

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 22 मई 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05 जून 2024
  •  रैली की तिथि : 03 जुलाई 2024
  • रैली की अंतिम तिथि: 12 जून 2024

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 हेतू आवेदन शुल्क (Application Fees):

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024: आप सभी अग्निवीरों को हम बताना चाहेंगे की अगर आप इस आवेदन को ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इस विभाग के अंतर्गत आपके इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को कुछ शुल्क देय है। जो की सभी छात्र एवं छात्राओं पे लागू होता है। हम आपके द्वारा देय शुल्क की विवरण को नीचे प्रविष्ठ किए हैं ।
जो निम्नलिखित है:
  • सभी वर्ग के उम्मीदवार हेतू शुल्क : 100 ₹
  • भुगतान की प्रक्रिया: ऑनलाइन मोड

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 के लिए उम्र सीमा

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024: आप सभी भारतीय वायु सेना के तहत संगीतकार पद हेतू भर्ती में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को हम बता दे की ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आपको अपने उम्र सीमा के विषय में पूर्ण रूप से संतुष्ट हो लेना बहुत ही जरूरी है। जैसा की हम आपको बता दे की विभाग के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पे आपके उम्र की सीमा को जो तय किया गया है।

वो यह बताया गया है की आपकी जो जन्म तिथि है वो दिनांक 02 जनवरी 2004 से लेकर 02 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। तब ही आपका आवेदन सफलता पूर्वक भरा पाएगा। वर्ना आप इस Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 के आवेदन करने के योग्य नहीं माने जायेंगे एवम आपकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।

Read More………

Indian Post Payments Bank IT Executive Bharti 2024 : इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक नई भर्ती I ऐसे करें आवेदन!

BIHAR B.Ed Entrance Online 2024 :- ऑनलाइन आवेदन शुरू I ऐसे करे आवेदन!

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 के लिए पात्रता तथा मानदंड

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (मैट्रिक/दसवीं) या उसके समकक्ष कोई भी कोर्स पास होना चाहिए।

संगीत क्षमता :- Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टेम्पो, पिच, एक पूर्ण रूप से गाना गाने की जानकारी के साथ संगीत में दक्षता प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को प्रारंभिक धुन, किसी भी नोटेशन धुन यानी की कहने का मतलब है कि जैसे स्टाफ नोटेशन/टैबलेचर/टॉनिक सोल्फा/कर्नाटका/हिन्दुस्तानी इत्यादि में प्रदर्शन करने की क्षमता होनी चाहिए।

अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से सभी उपकरणों को ट्यून करने की क्षमता होनी चाहिए। (अगर विभागीय उपकरणों को ट्यूनिंग करने की जब भी जरूरत हो।)

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 के लिए चिकित्सा एवम फिजिकल की महत्त्वपूर्ण जानकारियां

  1. ऊंचाई(Hight): विभाग द्वारा तय की गई न्युनतम ऊंचाई पुरुष के लिए 165 सेमी तथा महिला उम्मीदवार के लिए 152 सेमी है।
  2. सीना (Chest): आपकी सीना अच्छी तरह से विकसित एवम अनुपतित होनी चाहिए। उसके उपरांत 5 सेमी फुला कर के माप ली जाएगी।
  3. वजन (Wait): IAF के अनुसार लागू ऊंचाई एवम आयु के अनुसार।
  4. सुनने की क्षमता : अभ्यर्थी को सुनने की जो क्षमता है वो सामान्य होनी चाहिए। यानी की 6 मीटर की न्यूनतम दूरी की क्षमता ।
  5. दांत (Dental): आपके दांतों का सेटअप अच्छा होना चाहिए। आपका मसूड़ा स्वस्थ होना चाहिए। आपके दांतों की डेंटल प्वाइंट कम से कम 14 होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूचियां (Important Documents)

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 के लिए जो विभाग द्वारा तय की गई महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों(Important documents) की सूचियां है वो हमारे द्वारा नीचे प्रदर्शित की गई।
महत्वपूर्ण दस्तावेजो (Important documents) ki सूचियां निम्नलिखित हैं:

  • संगीत में वाद्ययंत्र बजाने की जानकारी के साथ साथ दस्तावेज सत्यापन
  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण
  • अनुकूलनशीलता परीक्षण
  • चिकित्सा परीक्षण
Air Force Agniveer Musician Bharti 2024 के लिए फिजिकल प्रतियोगिता
  • पीएफटी (PFT) हेतू 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी कर लेनी होगी। 21 वर्ष तक के आयु के उम्मीदवार के लिए।
  • 21 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार के लिए 1600 मीटर की दौड़ को 7 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा।(वैसे छात्र एवं छात्रा जो फार्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी की योग्यता रखते हों।
  • साथ ही अभ्यर्थी को फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया को क्वालीफाइंग को पार करने हेतु 10 पुशअप एवम 10 सीटअप तथा 20 स्क्वैट की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

नोट: उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की आप साथ में अपना स्पोर्ट्स जूते एवम शॉर्ट्स अन्यथा ट्रैक पैंट साथ लाना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण लिंक (Importants Links)

Air Force Agniveer Musician Bharti 2024

ऑनलाइन आवेदन यहाँ क्लिक करें 
अधिकारिक सुचना यहाँ क्लिक करें 
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें 
होम पेज यहाँ क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *