Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024
Education

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024 : बिहार डी.इ.एल.इ डी. परीक्षा हुई रद्द! नोटिस हुआ जारी।

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024: बिहार D.EL.Ed.(Diploma in Elementary Education) की प्रारंभिक शिक्षा परीक्षा जो की 30 मार्च से शुरू होने वाली थी । वो परीक्षा बिहार शिक्षा बोर्ड ने अब अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित करते हुए नोटिस को जारी कर दिया है। अब नही होगी बिहार 30 मार्च 2024 से होने वाली D.El.Ed. की परीक्षा। आइए जानते है क्या है , पूरा मामला!

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024:- प्रिय अभ्यर्थियों बिहार शिक्षा बोर्ड के तहत बिहार डी.एल.ई.डी. इंट्रेंस परीक्षा (D.El.Ed. Entrance Exam) के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए, मैं उन छात्र और छात्राओं की बात कर रहा हूं जो इस फॉर्म को भरे हुए हैं।

आपको बता दे की बिहार शिक्षा बोर्ड के प्रारंभिक शिक्षा परीक्षा को देने के लिए 6 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस फॉर्म को ऑनलाइन मोड में आवेदन किया था। जिसका सेशन 2024-2026 है।

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024
                                                                                         Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024 जिसे CBT (Computer Based Test) ke रूप में लिया जाना था। यानी कहने का मतलब है की कंप्यूटर पे ऑनलाइन के माध्यम से इस परीक्षा को लिया जायेगा।इस परीक्षा को लेकर अभी अभी कुछ दिन पहले एक सूचना अखबार के द्वारा अभ्यर्थियों तक पहुंचाई गई थी।

जिसमे यह कहा गया था की इस D.El.Ed Entrance के परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र और छात्राओं को परीक्षा हॉल में जूता एवम मोजा पहन कर नहीं जाना है।

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024 लेकिन अब ये एक नई सूचना अचानक से कल रात यानी दिनांक 27 मार्च 2024 को सामने निकल के आ रही है की जिन जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा दिनांक 30 मार्च 2024 और 31 मार्च 2024 को होना था । उन अभ्यर्थियों का परीक्षा अब किसी अपरिहार्य कारणों से रद्द किया जा रहा है। जिसका पुख्ता सबूत आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। मेरे इस लेख में भी आपको आधिकारिक वेबसाइट के सूचना को नीचे के तरफ दर्शाया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी सूचना:

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024
Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024

परीक्षा रद्द होने के क्या हो सकते है, कारण ?

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024 : प्रिय छात्र एवं छात्राओं जैसा कि आप सभी ने मेरे द्वारा ऊपर के दिखाए गए नोटिस में अपने देखा की प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा यानी डीएलएड पाठ्यक्रम सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु ऑनलाइन सीबीटी विधि से आयोजित होने वाली डीएलएड के संयुक्त परीक्षा प्रवेश 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों एवम उनके अभिभावकों को संबंधित जिला पदाधिकारी/ जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधितों के लिए परीक्षा संबंधित आवश्यक सूचना|

जो की विज्ञापन संख्या – पीoआरo 117/2024 में स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है की आपकी परीक्षा जो दिनांक 30 मार्च 2024 एवम 31 मार्च 2024 की परीक्षा होने वाली है। उसे किसी अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उक्त तिथि की स्थगित परीक्षा के पुनः निर्धारित तिथि की सूचना को अलग से विज्ञप्ति के माध्यम से और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपको सूचित कर दी जायगी। अपने ये चीज तो ऊपर देख ही लिया।

बिहार D.El.Ed. की संक्षिप्त विवरण:

जैसा की आप सभी जानते है की बिहार में नौकरियों के बंपर सिलसिले को देखते हुए अभ्यर्थियों में काफी हलचल मची हुई है । Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024 इसी बीच बिहार डीएलएड के तरफ से एंट्रेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म की मांग कर दी गई ।

सरकार के द्वारा शिक्षक भर्ती को सकते हुए हलचल मची के कारण इस बार रिकॉर्ड तोड़ फॉर्म भरे गए हैं। जिसमे जिसमे 681982 छात्रों ने आवेदन किए हैं। इस परीक्षा के लिए 9 जिलों में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024 इस परीक्षा के लिए पटना में सबसे अधिक केंद्रों की संख्या 36 होगी। परीक्षा जो 30 मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। परीक्षा के कुछ केंद्र इस प्रकार से है –

पटना, भोजपुर,भागलपुर, सारण(छपरा),सिवान, गया दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवम पूर्णिया के साथ अन्य जगहों पे परीक्षा कराने की आयोजना बनाई गई है। परीक्षार्थी अधिकारी वेबसाइट biharboardonline.bihar.giv.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024

बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
परीक्षा का नाम प्रारंभिक शिक्षा परीक्षा में डिप्लोमा
सत्र 2024-26
परीक्षा रद्द 30 मार्च और 31 मार्च
डाउनलोड नोटिस यहाँ क्लिक करे 
अधिकारी वेबसाइट यहाँ क्लिक करे 

जाने परीक्षा के कुछ विशेष ज्ञाप्तिया :

कब बंद होंगे गेट और कब तक होगी परीक्षा में एंट्री

  •  प्रथम पाली की परीक्षा के आयोजन का समय 10 बजे अपराह्न से 12:30 बजे पूर्वाह्न तक होगा।
  •  प्रथम पाली की परीक्षा में 8:30 बजे अपराह्न से 9:30 बजे अपराह्न तक प्रवेश दिया जाएगा।
  •  द्वितीय पाली की परीक्षा 3 बजे पूर्वाह्न से 5:30 बजे पूर्वाह्न तक की जाएगी।
  •  द्वितीय पाली की परीक्षा में आपको 1:30 बजे पूर्वाह्न से 2:30 बजे पूर्वाह्न तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
    यानी हर पाली की परीक्षा में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

Read More….

BPSC TRE 3 Re-Exam Date Issue : BPSC TRE 3.0 के परीक्षा की नई तिथि हुई घोषित !

7th Pay Commission : सरकार की एक बहुत बड़ी ऐलान… केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 4% DA ! सैलरी की होगी एक बड़ी उछाल

BSPHCL Recruitment 2024: 2610 पदों पर नई जबरदस्त भर्ती

Note: सुबह की प्रथम पाली में 9:30 बजे अपराह्न और दोपहर के द्वितीय पाली की परीक्षा में 2:30 बजे पूर्वाह्न तक गेट को बंद कर दी जाएगी। उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें :-

  •  परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पे प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के आलावे एक वैध मूल पहचान पत्र जैसे की वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग
  • लाइसेंस,पासपोर्ट,पासबुक या राशन कार्ड।
  • कोई भी फोटो युक्त पहचान पत्र होना चाहिए।
  •  पेंसिल या बॉल पेन।
  •  परीक्षा के दौरान आपकी बायोमैट्रिक ली जाएगी।
  •  आपकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। जिसमे अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व यूजर आईडी और पासवर्ड दी जाएगी। जिसको डालने के
  • उपरांत लॉगिन कर के परीक्षा को प्रारंभ करना होगा।
  •  पुस्तक, घड़ी, नोटबुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, मोबाइल, फोन या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना माना है।
  •  प्रवेश पत्र में तय स्थान पर जहा परीक्षार्थी हस्ताक्षर लिखा हुआ होगा । वाहा विक्षक के सामने अभ्यर्थी को हस्ताक्षर करना होगा।
  • जब तक परीक्षा समाप्त ना ही जाए , किसी भी अभ्यर्थी को बाहर नही निकलना है।

Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024 उम्मीद है की मेरे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से जो भी जानकारियां दी गई हैं वो अपने लिए जरूर फायदेमंद साबित हुई होंगी। इसी प्रकार की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे चैनल sikhodelhi.com पे देखते रहे।

3 Replies to “Bihar D.EL.ED. Exam Cancelled 2024 : बिहार डी.इ.एल.इ डी. परीक्षा हुई रद्द! नोटिस हुआ जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *