Bihar STET Admit Card Issue 2024
Education

Bihar STET Admit Card Issue 2024: बिहार STET प्रवेश पत्र जारी। जल्दी करें डाउनलोड!

Bihar STET Admit Card Issue 2024: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (बीएस टीईटी) ने बिहार के STET के जो प्रवेश पत्र हैं उनको घोषित कर दिया है। वैसे छात्र एवं छात्रा जिन्होंने इस बिहार STET के आवेदन को किया था उन सभी के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है कि आप सभी इस बिहार STET के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अपनी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

वैसे विद्यार्थी जो इस BIHAR STET फॉर्म को भरने के उपरांत किसी भी चीज की गलती नहीं किए हैं और वह इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो वह हमारे इस चैनल में नीचे डायरेक्ट लिंक को दिया गया है। वहां से आप अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं । अन्यथा आप चाहें तो इस BIHAR STET के विभागीय अधिकारीक के वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अवलोकन:

Bihar STET Admit Card Issue 2024

बोर्ड का नाम Bihar Board STET 2024
परीक्षा का नाम  बिहार विशेष विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024
डाउनलोड प्रवेश पत्र (Admit Card ) यहाँ क्लिक करें 
डाउनलोड सूचना यहाँ क्लिक करें 
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें 
होम पेज यहाँ क्लिक करें 

 

Bihar STET Admit Card Issue 2024: जैसा की आप सभी को बता की बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के योग्य छात्र एवं छात्राओं से ऑनलाइन रूप के जरिए आवेदन की मांग की गई थी। जिन जिन छात्र एवं छात्राओं ने इस Bihar STET Admit Card Issue 2024 के आवेदन को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया था। उन सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए अच्छी खबर है की उन सभी विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र (ADMIT CARD) जारी हो गई है।

मांग की गई आवेदनों का विवरण:

Bihar STET Admit Card Issue 2024: हम आपको इस बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के भरे हुए फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी देंगे । वो प्रत्येक दिनांक की चरण को बताएंगे।

आइए जानते है की विधिवत इस Bihar STET Admit Card Issue 2024 की पूर्ण दिनांक की विवरण क्या है? पूर्ण आवेदन की दिनांक की विवरण निम्नलिखित रूप में है:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 14 दिसंबर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 01 मार्च 2024
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख: 11 मई 2024
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तारीख: 29 मई 2024
  • पेपर I की परीक्षा की तारीख: 29 मई 2024
  • पेपर II की परीक्षा की तारीख: 20 जून 2024

Bihar STET Admit Card Issue 2024 की आवेदन शुल्क का विवरण:

Bihar STET Admit Card Issue 2024: जैसा की आप सबो को पता ही होगा की इस बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के लिए शुल्क की प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित की गई थी।

ठीक उसी प्रकार दोनो परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राओं को दो चरणों में अपने शुक्को को भुगतान करना था । ताकि वो दोनो परीक्षा यानी कहने का मतलब है की दोनो पेपर, पेपर I और पेपर II दोनो में शामिल होना तो आपको दोनो परीक्षा में शामिल होने के लिए दोनो परीक्षा दोनो पेपर के लिए दो चरणों में जो शुल्काे की देय राशि इस बोर्ड के विभाग द्वारा तय की गई है।

उन शुल्को की सूचियां निम्नलिखित हैं:

Bihar STET PAPER-I के लिए शुल्क :

  • सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹ 960/-
  • एससी/एसटी/पीएच:₹760/-

BIHAR STET PAPER-II के लिए शुल्क:

  • सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹ 1440/-
  • एससी/एसटी/पीएच:₹1140/-

Note:- इस Bihar STET Admit Card Issue 2024 की आवेदन के शुल्को का भुगतान सभी छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन के रूप मे किया जाना था।

Bihar STET Admit Card Issue 2024 की उम्र सीमा:

  • आवेदक की न्यूनतम उम्र सीमा: 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा (सामान्य जाति के पुरुष के लिए): 37 वर्ष तक
  • आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा (बीसी/ईबीसी के पुरुष एवम महिला के लिए): 40 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा (एससी एसटी के पुरुष और महिला के लिए): 42 वर्ष तक

नोट: इसमें आयु सीमा में छूट विभाग के नियमानुसार कोटिवार लागू रहेगा।

पेपर- I के लिए विषयों की सूचीयां:

  • गणित
  • विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • भाषा से संबंधित विषय
  • प्रशिक्षण

प्रश्न पत्र: माध्यमिक परीक्षा के पेपर I में  पूछे जाने वाले मॉडल से प्रश्नों की कुल संख्या को 100 रखा गया है। जबकि वही पे शिक्षण कला एवम अन्य शैक्षणिक विषय से 50 अंक के प्रश्न शामिल होंगे।

  • माध्यमिक प्रश्न: 100
  • शिक्षण कला एवम अन्य प्रशिक्षण : 50
  • कुल अंकन : 150

महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूचियां:

Bihar STET Admit Card Issue 2024: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को जब वो अपना आवेदन ऑनलाइन किए होंगे तो बोर्ड के अनुरूप तय की गई मुख्य महत्वपूर्ण दस्तावेज की जो सूचियां है।

उनको निम्नलिखित रूप में दर्शाई गई हैं:

  • रंगीन फोटो नवीनतम रूप में पासपोर्ट साइज का स्कैन किया हुआ
  • सफेद पेपर पर स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर।
  • पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता
  • वैद्य पहचान पत्र (जैसे कि: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटो पासबुक)
  • जाति प्रमाण पत्र/नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र/ ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (वैसे छात्र जॉइन के योग्य हो)
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र (छात्र के अनुसार)

Note:- आप सभी इस Bihar STET Admit Card Issue 2024 की सरकारी नौकरी के फॉर्म को भरने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मैं बता दूं की इस भर्ती की जानकारी को इंटरनेट एवम सोशल मीडिया से ली गई है। जिनकी आप पूरी जानकारी खुद आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस भर्ती की फॉर्म में फेर बदल या उतराव चढ़ाव भी हो सकता है। जिसकी जिम्मेदारी हमारी वेबसाइट नहीं लेती है। यह लेख केवल आपके जानकारी के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। इस तरह की और भी सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरी की जानकारी को प्राप्त करने हेतु मेरे चैनल sikhodelhi.com पे बने रहें।
धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *