Education

SSC GD 2024:- भर्ती की परीक्षा रद्द इस दिन से होगा परीक्षा

SSC Gd 2024 Bharti Re-Exam :- अब दोबारा एक बार फिर से ली जाएगी , एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा । आयोग द्वारा जारी किया गया एक नया नोटिस।

SSC Gd 2024 Bharti Re-Exam :- SSC GD की परीक्षा को सम्पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है। जिसकी ऑफिशियल सूचना भी जारी कर दी गई है।

उस सूचना के तहत साफ साफ आपको बता दिया गया है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा पूर्ण रूप से रद्द हो चुकी हैं। साथ साथ आपको ये भी बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल की दुबारा परीक्षा को लेने की बात भी बोल दी है। उसके लिए एक नए समय का घोसाना भी हों चुका है।

आप ssc.gov.in पे जाकर रद्द हुई परीक्षा के संबंध में जारी की गई आयोग द्वारा ऑफिशियल सूचना के साथ साथ परीक्षा केंद्र और परीक्षा के तारीख के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

SSC GD 2024:- भर्ती की परीक्षा रद्द इस दिन से होगा परीक्षा
SSC Gd 2024 Bharti Re-Exam:-

जानिए कौन कौन देंगे दुबारा परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जीडी कांस्टेबल 2024:-

SSC Gd 2024 Bharti Re-Exam भर्ती परीक्षा को लेकर यह एक बड़ी खबर है। वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जीडी कांस्टेबल के फॉर्म को भरे हुए थे।

उन अभ्यर्थियों के लिए ये सूचना बहुत ही मददगार होने वाली है। अभियार्थियो आपको बता दे की इस कैंसल हुए परीक्षा को सभी परीक्षार्थीयो को दोबारा नही देनी है।

ये जो पुनः परीक्षा का गठन किया जा रहा है उसमे वैसे अभ्यर्थीयो को शामिल किया जाएगा । जिनका जिनका परीक्षा केंद्र को रद्द किया गया है। पूरा कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल के परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है। लेकीन पूरे देश भर में 81 केंद्रों को सम्पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई है।

इन 81 केंद्रों के अंदर जो भी छात्र-छात्रा होंगे उनके परीक्षा का दुबारा से कराया जा रहा है।

SSC GD Exam Cancelled :-

आखिरकार क्यो हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा :- आइए सबसे हम ये जानते हैं कि कर्मचारी चयन आयोग SSC Gd 2024 Bharti Re-Exam के परीक्षा को रद्द किया है । उसका मूल रूप से मुख्य कारण क्या है?

ऑफिशियल सूचना में लिखा गया है :- एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी, केंदीय सशस्त्र पुलिस बल, एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी तथा असम राइफल्स परीक्षा 2024 में राइफल मैन जीडी का एग्जाम आयोग द्वारा आयोजित करवाया गया था। उस परीक्षा को आयोग ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजन करवाया था ।

जो की दिनांक 20 फरवरी 2024 से 07 मार्च 2024 तक लगातार रूप मे हुआ। जैसा की आपको बता दे की परीक्षा के दौरान तकनीकी दिक्कतों को कुछ केंद्रों पर देखा गया । जिससे की आयोग ने कुछ विशेष केंद्रों जिनके यह तकनीकी समस्या आई थी ।

उन केंद्रों/ तिथियों/ पालियों के अभ्यर्थियों को फिर से दुबारा परीक्षा देना होगा। ऐसा बात आयोग द्वारा नोटिस में लिखित रूप में बताया गया है।

SSC GD Re-Exam Date :- एसएससी जीडी के फॉर्म को ऑनलाइन किए हुए तमाम छात्र छात्रा को बताना चाहूंगा की आपकी परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई है। आयोग के द्वारा जारी की गई सूचना में उल्लेखित दिनांक/स्थान तथा पालियों में जी भी परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं ।

वैसे अभ्यर्थी के लिए आयोग ने एक निश्चित तारीख तय की है । जो 30 मार्च 2024 है , इस तारीख को एग्जाम को फिर से दुबारा करवाने का निर्णय लिया गया है ।

किस शहर में किस परीक्षा केंद्र के परीक्षा को रद्द किया गया है , इसकी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पे

क्लिक करे :-

SSC Gd 2024 Bharti Re-Exam

SSC GD Exam Cancel 2024
Name Of Board Staff Selection Commission(SSC GD)
Post SSC GD Exam Cancel 2024
Conducted Exam 20 February to 07 March 2024
Exam Mode Online
Re-Exam Date 30 March
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

कैंसल एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 के छात्रों का सूची :-

SSC Gd 2024 Bharti Re-Exam कांस्टेबल रद्द हुई परीक्षा 2024 के लिए आयोग द्वारा आधिकारिक सूचना को जारी कर दी गई है। जिनके माध्यम से सभी छात्र एवम छात्रा ये बात जान सकते हैं की किन-किन केंद्रों की परीक्षा का आयोजन दुबारा से करवाया जायेगा।

Read More…….

Bihar DELED Exam Date 2024:- एडमिट कार्ड हुआ जारी ऐसे करे चेक

Bihar Staff Selection Commission:- 12199 भर्ती एडमिट कार्ड कब होगा जारी ?

Bihar Beltron Data Entry Operator Bharti : इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

एसएससी जीडी के पुनः परीक्षा आयोजन का विषय सूची :-

 

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
1.सामान्य बुद्धि और तर्क 20 40 60 मिनट
2.सामान्य ज्ञान और सामान्य 20 40
3.प्रारंभिक गणित 20 40
4.अंग्रेजी/ हिन्दी 20 40

SSC GD Re-Exam Pattern:- आईये, SSC Gd 2024 Bharti Re-Exam भर्ती परीक्षा में आने वाले विशयसूची के बारे मे मैं आपको सम्पूर्ण रूप से अवगत करवाता हूं।

इस भर्ती परीक्षा के दौरान आपके परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। उस परीक्षा को उतीर्ण करने के उपरांत ही आपको आगे की प्रकिया में बुलावा होगा। कहने का अर्थ यह है

कि जितने भी लिखित परीक्षा को पास कर जाते है, उन्हें फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा और फिजिकल पास करने के बाद आपका मेडिकल जांच होगा । फिर आपका मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जायेगा।

 

One Reply to “SSC GD 2024:- भर्ती की परीक्षा रद्द इस दिन से होगा परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *